तेरी अना का मेरी चाहत के साथ कभी बसर नहीं होता।। तू चाँद से ज्यादा खूबसूरत तो है लेकिन मुझको मयस्सर नहीं होता।। मेरे इश्क़ की सुबह रात की चौखट पर दम तोड़ जाती है और तू है के तुझ पर कोई असर नहीं होता।।