शनिवार, 24 जुलाई 2021

Geet Dard hamare kon sunega

 दर्द हमारे कौन सुनेगा। 

कह कह हारे कौन सुनेगा।


टूट गई उम्मीदे सारी।

तिनका तिनका बारी बारी।

बीच भंवर है कश्ती अपनी

दूर किनारे कौन सुनेगा।


मुश्किल है जी पाना अब तो।

देख सभी चुप बैठे रब तो।

बिन तेरे हालत को अपनी

पालन हारे कौन सुनेगा। 


कोशिश कर कर हार गये हम। 

मन की सारी मार गये हम। 

दर दर भटके लेकर दिल की

पत्थर सारे कौन सुनेगा।


धरती है यह आग उगलती। 

आस नहीं अब कोई पलती। 

आँख उठा फिर देखा नभ को

चाँद सितारे कौन सुनेगा।

***********

नीरज आहुजा

यमुनानगर (हरियाणा)