बुधवार, 21 जुलाई 2021

ग़ज़ल : beet'te lamhaat ko mat chhediye

 

ग़ज़ल : मत छेड़िये 

बह्र - 2122 - 2122 - 212
............... 

बीतते लम्हात को मत छेड़िये।।
फिर उन्हीं हालात को मत छेड़िये।। १
***************

Neeraj kavitavali

फायदा तो कुछ नहीं, नुक़सान है
तेग से ज़ख़्मात को मत छेड़िये।।
**************
मुल्क के हालात पर चर्चा करो
मुल्क में आफ़ात को मत छेड़िये।। ३
**************
हम वतन है क्या यही काफी नहीं
मज़हबी जज़्बात को मत छेड़िये।। ४
**************
बाजुएं दो  काट  दी  भाई बना
बच गई सर-लात को मत छेड़िये।।५
**************
बाढ़ में सब बह गये है घर यहाँ
अब कभी बरसात को मत छेड़िये।।६
**************
जो गलत उसकी वकालत क्यूँ करो
बीच लाकर जात को मत छेड़िये।।७
**************
फूंक देते  हैं  शहर  इस  वास्ते
मिल रही खै़रात को मत छेड़िये।।
**************
सब भले से लोग हैं 'नीरज' यहाँ
हाँ, मगर औक़ात को मत छेड़िये।।९
__________________
__________________


क़ाफ़ीया-:

लम्हात- लम्हा का बहु

हालात- हाल का बहु

जख़्मात- जख़्म का बहु
आफ़ात- आफ़त का बहु
जज़्बात- भावनाएँ
सर-लात -
(भारत का उत्तर और दक्षिण भाग)
बरसात- बारिश
जात- जाति
ख़ैरात - दान
औक़ात - हैसियत

रदीफ़ - : "को मत छेड़िये
************
नीरज आहुजा
यमुनानगर (हरियाणा)