रास छंद
***********
👉रास छंद [सम मात्रिक]
👉विधान – 22 मात्रा
👉8,8,6 पर यति
👉अंत में 112
👉चार चरण,
👉क्रमागत दो-दो चरण तुकांत l
1. याद तुम्हरी
याद तुम्हारी, जब भी आती, जमघट ले
रात कटे यह, सारी तुझ बिन, करवट ले
नींद न आए, आँखें रोती, घात करे
कौन बताए, तुझको पीड़ा, बात करे
2. खेवनहार
दया सभी पर, जग के खेवन, हार करो
जीवन नैया, बीच भँवर से, पार करो
पत्ता ना हिल, पाता तेरे, बाज कभी
तू देवों का, देव करे हल, काज सभी
*****
नीरज आहुजा
यमुनानगर (हरियाणा)