रविवार, 6 सितंबर 2020

मुक्तक : बात क्यों नहीं करते - Baat kyu nhi karte

मुक्तक : बात क्यों नहीं करते 

Neeraj kavitavali


बह्र - 212/1222/212/1222

हात के बढ़ाने पर हात क्यों नहीं  करते

ठीक सरहदों पर हालात क्यों नहीं करते

गोलियाँ  चलाकर  मज़लूम मार देते हो

और पूछते हो फिर बात क्यों नहीं करते

---------

नीरज आहुजा