मानो मेरी अब
दस्तक देते हाथ थकेबोल बोल कर लबखोलो दिल का दरवाज़ामानो मेरी अबरोज तुम्हारी राहों मेंलेकर अपना दिल आतागीत प्रेम के लिखता थागीत प्रेम के हूँ गाताकब तलक सताओगेमीत बनोगे मेरे कबखोलो दिल का दरवाज़ामानो मेरी अबचंदा मेरा यार बन गयातारों से हो गई दोस्तीतुम होती तो अच्छा होतामिलकर करते मस्तीचाँद सितारे शबनमकरते सिफारिश सबखोलो दिल का दरवाज़ामानो मेरी अबसमय गवाना,पछतानामानोगे नहीं बातमैं देता हूँ प्रेम प्रस्तावतुम देते आघातजानोगे क्या प्रीत मेरीमर जाऊंगा तबखोलो दिल का दरवाज़ामानो मेरी अबपल पल करके कितने हीगुजर गए दिन सालकभी तो मुझसे पूछा होतातुमने मेरा हालबुलबुला नहीं पानी काजो जाता पल में दबखोलो दिल का दरवाज़ामानो मेरी अब
-----------
नीरज आहुजा
स्वरचित