गुरुवार, 22 जुलाई 2021

ग़ज़ल : मुहाने अलग हैं Diwaane alag hain

 

ग़ज़ल : दिवाने अलग हैं।

*************

तिरंगे पकड़ मुँह दिखाने अलग हैं।
मगर बम्ब-बारुद बनाने अलग हैं।१
*********

Neeraj kavitavali
अमन चाहने का करें ढोंग जमकर,
लगा आग घर भी जलाने अलग हैं।२
*********
जिन्हें भौंकना देख कर शाह हरदम,
मिले  हड्डियाँ  तो  दिवाने अलग हैं।३
*********
ज़ेहन घोल नफ़रत ग़ज़ल शे'र कहते,
कि हैं मुँह जितने ज़बाने अलग हैं।४
*********
कही बात कोई नहीं माननी पर,
सवालात  सारे  उठाने अलग हैं।५
**********
बताना पड़ेगा कि घर बैठना है,
मगर घूमने के बहाने अलग हैं।६
**********
कि जो पार सरहद, वही देश अंदर,
सभी एक ही हैं, मुहाने अलग हैं।७
*********************
नीरज आहुजा
यमुनानगर (हरियाणा)

पदान्त-: अलग हैं
तुकान्त -: दिखाने, बनाने, जलाने, दिवाने, ज़बाने, उठाने, बहाने, मुहाने