कोरोना से घबराते
सत्ता के गलियारों से हर, यह आवाजें निकल रही,
घर पर बैठो, बाहर सबको, बीमारी है निगल रही।
अर्थव्यवस्था और चिकित्सा, में उन्नत माने जाते,
देश आज लाचार हुए वो, कोरोना से घबराते।
भारत में जो फैल गया, ना रोग सँभाला जाएगा,
किया अगर सहयोग न हमने, हाहाकार मचाए गा।
------------
नीरज आहुजा
स्वरचित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें