मार कोरोना हमें क्यूँ, पी लहू खुश हो रहा।
काल की छायी घटा, जन और जीवन खो रहा।
दें भला कब तक दिलासा हौसला कर चुप रहें
अब सहन होता नहीं यह, देख कर मन रो रहा।
******************
नीरज आहुजा
यमुनानगर (हरियाणा)
धैर्य रखिए सब ठीक हो जाएगा।बहुत सुंदर रचना 💐
धैर्य रखिए सब ठीक हो जाएगा।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना 💐