तस्वीरें चुप हो कर भी यह, हरपल साथ निभाती हैं।
कैद किये जीवन भर के पल, पलकों तले सजाती हैं।
देख देख जिनको हम जीते, ख़ुशहाली के सब मौसम
साथ नहीं जब होता साथी, मन कितना बहलाती हैं।
----------------
नीरज आहुजा
यमुनानगर (हरियाणा)
बहुत सुंदर 👌👌👌👌👌
बहुत सुंदर 👌👌👌👌👌
जवाब देंहटाएं